Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर से करीब 60 किलोमीटर दूर श्रीपूनरासर हनुमान मंदिर में 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक मेला भरेगा। इसमें लाखों भक्तजन शामिल होंगे।
इस देखते हुए श्री पूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट की ओर से यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, बिजली की निरन्तर व्यवस्था के लिए माकूल व्यवस्था कर संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा मंदिर परकोटा एवं हनुमान भवन धर्मशाला में कमरों की व्यवस्था के संबंध में पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर मेले से पूर्व ही 10 सितम्बर से यात्रियों को कमरे उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। ट्रस्ट के गोपालराम सुथार ने बताया कि इच्छुक यात्री अपनी आई-डी के साथ हनुमान भवन धर्मशाला में व्यक्तिगत उपस्थित होने पर कमरे उपलब्ध हो सकेंगे, ताकि यात्रियों को मेले में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।