Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के म्युजियम सर्किल के पास गोलियां चलाकर दहशत फैलाने की वारदात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे पहले एक गाड़ी में सवार हमलावरों ने एक रोडवेज बस को टारगेट करते हुए गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस की टीमें हमलावरों को पकड़ने में जुट गई। करीब एक घंटे पहले हुई इस घटना के बाद एकबारगी मौके पर अफरा-तफरी सा माहौल हो गया।