जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश का दौर चल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज नौ जिलों मं बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से प्रदेश में मानसून का तीसरा दौर चल रहा है। ऐसे में रविवार को बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर व टोंक जिलों में बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 11 व 12 सितंबर को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान आगामी दो दिनों के दौरान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की प्रबल संभावना है।