Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन हो रही चोरी की वारदातों के बीच दो और वारदातें सामने आई है। मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया है। पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मुक्ताप्रसाद नगर के सेक्टर-9 निवासी वासुदेव सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नौ सितम्बर को अज्ञात चोर उसके बंद मकान के ताले तोडकर सोने-चांदी के गहने व नगदी चोरी कर ले गए हैं। इस मामले की जांच एएसआई सुखजीता को सौंपी गई है।
इसी तरह मुक्ताप्रसाद नगर के सेक्टर-13 निवासी चिरंजीलाल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बंद मकान से रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड कर सोने-चांदी के गहने और नगदी चुरा ले गए। इस मामले की जांच हैडकांस्टेबल रामकुमार को सौंपी गई है।