







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में तेज गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो रहा है। मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में तेज बारिश होने तथा 18 जिलों में हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से शुक्रवार को बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, झालवाड़ा, प्रतापगढ़ में तेज बारिश तथा उदयपुर, टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, करौली, झुंझुनू, जयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर, अजमेर में हल्की बारिश होने की संभावना है।



