








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने आज जल जीवन मिशन (जेजेएम) से जुड़े ठेकेदारों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के चलते एकबारगी हड़कंप सा मच गया। बताया जा रहा है कि जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकों में करोड़ों रुपयों को भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। ऐसे में ईडी की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी ईडी की ओर से जयपुर में पीएचईडी के ठेकेदारों पर छापेमारी कार्रवाई की गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी की ओर से आज की जा रही कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी जांच कार्रवाई बताई जा रही है। ईडी ने जयपुर व आसपास के अन्य स्थानों पर एक साथ 15 से 20 जगह ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान ईडी ने ठेकेदारों के घरों से फाइलों व अन्य दस्तावेजों को जब्त किया। साथ ही ईडी की ओर से जल जीवन मिशन से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ईडी की ओर से अब दूसरे जिलों में भी जेजेएम से जुड़े कामों में घोटालों की जांच की जाएगी। ऐसे में अब दूसरे जिलों में भी ईडी की ओर से छापेमारी की जा सकती है।
आपको बता दें कि भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की शिकायत के बाद ईडी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर टेंडर हांसिल करने वाली मैसर्स गणपति ट्यूबवेल कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की। इसी मामले में मेसर्स श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी पर भी बड़ी कार्रवाई की। कंपनी के मालिक पदम जैन के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। ठेकेदार पदम जैन के घर पर सरकारी फाइलों का अंबार ईडी को मिला। जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया था।
आपको यह भी बता दें कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) केंद्र सरकार की योजना है। राजस्थान में इसका क्रियान्वन जलदाय विभाग कर रहा है। यह विभाग मंत्री महेश जोशी के पास है।





