Wednesday, April 23, 2025
HometrendingBikaner News : आई स्टार्ट आइडियाथोन में अभय प्रताप सिंह शेखावत टीम...

Bikaner News : आई स्टार्ट आइडियाथोन में अभय प्रताप सिंह शेखावत टीम को मिला प्रथम स्थान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, आई स्टार्ट, राजस्थान स्टडीबेस, टिंकरली और कोड विद्या के तीन एडटेक स्टार्टअप्स के सहयोग से आई स्टार्ट आइडियाथोन का आयोजन होटल कला मंदिर शिववैली में किया गया। आई स्टार्ट आइडियाथोन का उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच स्टार्टअप विचारों को बढ़ावा देना है।

आइडियाथोन में बीकानेर संभाग को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों के 1200 छात्रों से 430 टीम पंजीकरण प्राप्त हुए। पंजीकृत टीमों में से पैनल ने फाइनल के लिए 17 स्कूल और 15 कॉलेज टीमों का चयन किया। आई स्टार्ट आइडियाथोन आयोजन में ज्यूरी मेंबर्स द्वारा विजेता टीम का चयन टीम और आइडिया प्रेजेंटेशन के आधार पर किया गया, जिसके अंतर्गत स्कूल कैटेगरी में मुरलीधर व्यास कॉलोनी की महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के अभय प्रताप सिंह शेखावत की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹25000 की राशि पुरस्कार में प्राप्त की।

अभय प्रताप सिंह की टीम में अंशुमन सिंह शेखावत और अक्षत रंगा ने सहभागिता निभाई। अभय प्रताप सिंह शेखावत के पिता महेंद्र सिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जामसर में प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं। अभय प्रताप सिंह शेखावत बीकानेर जिले के एकमात्र विद्यार्थी हैं जिन्होंने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर बीकानेर जिले को गौरवान्वित किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular