








Bikaner. Abhayindia.com राजस्थान के पूर्व सिंचाई मंत्री एवं दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने प्रदेश में चल रहे बिजली संकट को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोल दिया है। भाटी ने बिजली के कुप्रबंधन के खिलाफ शुक्रवार को पूरे बीकानेर जिले में रेल व बसों का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
पूर्व मंत्री भाटी ने एक बयान में कहा कि बिजली की बढ़ती कटौतियों, बेलगाम बिजली विभाग की अनियमितताओं की वजह से हर वर्ग चाहे किसान हो, व्यापारी हो या आम जनता लाचार हैं। इसके बावजूद बिजली कम्पनियाँ अपने मनमाने तरीक़े से बिजली बिलों का भुगतान करवा रहीं है। जहाँ एक तरफ़ बरसात की कमी से फ़सलो का नुक़सान हो रहा हैं, वहीं दूसरी तरफ़ बिजली के भारी बिलों के बावजूद भी बिजली कटोतियों में हो रही अनियमित्ताओं से किसान हर तरीक़े से मरने के कगार पर खड़ा हैं।
पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि बिजली संकट के समय राज्य सरकार का दायित्व होता हैं की अन्य राज्यों या स्त्रोतों से बिजली ख़रीद कर किसान तक बिजली पहुँचाने का काम करें। लेकिन, यहाँ पर भी सरकार की विफलता साफ़ देखने को मिल रही हैं, ऐसी निकम्मी सरकार को अपना त्याग पत्र दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के ख़िलाफ़ आगामी शुक्रवार को पूरे बीकानेर ज़िले में रेल और बसों का चक्का जाम करने का फ़ैसला आप जनता पर छोड़ रहा हूँ। मेरे सोशल मीडिया पेज व मोबाइल नंबर पर अपने विचार पहुँचाए। इसके बाद आगामी शुक्रवार को पूरे बीकानेर ज़िलें में रेल व बसों का चक्काजाम किया जाएगा।





