Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner Politics : पश्चिम विधानसभा सीट से युवा नेता अरुण व्यास ने...

Bikaner Politics : पश्चिम विधानसभा सीट से युवा नेता अरुण व्यास ने भी जताई दावेदारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर कांग्रेस के पश्चिम विधानसभा के बी ब्लॉक की बैठक में युवा नेता अरुण व्यास ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इसके साथ ही अब तक कुल सात दावेदार सामने आ चुके हैं। इस अवसर पर अरुण व्यास ने बताया की कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव से की गई मेहनत के कारण पार्टी मुझे मौका जरूर देगी क्योंकि उदयपुर नव संकल्प शिविर मे पारित प्रस्ताव के अंतर्गत 50 प्रतिशत टिकट 50 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को दिए जायेंगे।

Bikaner Politics : पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के 17 नेताओं ने टिकट के लिए किया आवेदन

व्‍यास ने कहा कि मैं एक उम्मीदवार के रूप मे पार्टी व आमजन की सभी अपेक्षाओं को पूरा भी करता हूँ। इससे पहले सोमवार को भी तीन आवेदन प्राप्‍त हुए थे। इसके साथ ही अब तक कुल सात आवेदन प्राप्‍त हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस बार दावेदारों की संख्‍या में अप्रत्‍याशित बढोतरी हो सकती है।

बहरहाल, मंगलवार को कांग्रेस नेता अरुण व्यास, राजकुमार किराडू, आनंद जोशी, गुलाम मुस्तफा ने आवेदन किया है। इससे पहले सोमवार को डॉ. बीडी कल्ला, नितिन वत्सस व भीखाराम कडेला ने आवेदन किए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular