Bikaner. Abhayindia.com जेएनवीसी थाना क्षेत्र में युवक के मर्डर के मामले में बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन संदिग्धों को दस्तयाब कर लिया है। विधि से संघर्षरत किशोर व संदिग्ध आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
मामले के अनुसार, परिवादी जितेश कुमार ओझा पुत्र संजय कुमार ओझा निवासी पुरानी लाईन चौडी गली गंगाशहरने रिपोर्ट दी कि मेरा छोटा भाई यश ओझा उम्र 20 साल आज शाम करीब 8 बजे घर से निकलकर अपने दोस्तों के साथ व्यास कॉलोनी आया हुआ था उसी समय कुछ अज्ञात युवकों द्वारा मेरे भाई पर हमला करके उसे चाकू से गोद दिया गया जिसे अस्पताल लाने पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
टीम का कार्य व भूमिका : पुलिस थाना जेएनवीसी में गंभीर अपराध की सूचना मिलने पर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। साथ ही तुरन्त प्रभाव से अलग-अलग टीमें गठित की गई। घटनास्थल पुलिस थाना व्यास कॉलोनी का मुख्य बाजार में गठित हुई थी। इसलिए प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वृताधिकारी शालिनी बजाज व थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी लक्षमणसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट कुलदीप चारण मय टीमों का गठन कर अलग-अलग टास्क दिये गये। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर लगे कैमरों, घटनास्थल के आस-पास लगे कैमरों व घटना के आस-पास के लोगों से पूछताछ तथा मुखबीरतंत्र के जरिये मुल्जिमों को चिन्हित कर लिया गया व पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुये वारदात में सम्मिलित विधि से संघर्षरत किशोर व अन्य संदिग्ध मुल्जिमों को कुछ ही घंटों में दस्तयाब किया गया।
कार्यवाही करने वाली टीम : लक्ष्मण सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी, कुलदीप चारण पु.नि थानाधिकारी कोटगेट, ओमप्रकाश सिंघड सउनि, रोहिताश हैडकानि, विजयसिंह हैडकानि, दीपक यादव हैडकानि, महावीरसिंह हैडकानि, दिलीपसिंह हैडकानि, सवाईसिंह हैडकानि, रामफल हैडकानि, सूर्यप्रकाश कानि, सोनू कानि, धर्मेन्द्र कानि, हरेन्द्र, रवि कानि, प्रभु कानि।