








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में बीते तीन दिनों में तीन सब इंस्पेक्टर निलंबित किए जा चुके हैं। ताजा मामला नोखा थाने से संबंधित है। नोखा थाने में तैनात प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार को निलंबित किया गया है।
बताया जाता है कि दहेज प्रताडऩा के एक मामले की जांच में लापरवाही और चोटिल पीडि़ता को बयान देने के लिये थाने में तलब करने की शिकायत मिलने के बाद रेंज आईजी ओमप्रकाश ने रमेश को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है।
इससे पहले एसपी तेजस्वनी गौतम ने कोटगेट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार को हत्या के एक प्रकरण की मृग रिपोर्ट दर्ज करने पर लापवाही का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया था। इसी दिन श्रीडूंगरगढ़ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मान पर भी लापरवाही की गाज गिरी और एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।





