Thursday, January 16, 2025
Homeखेलआईपीएल फाइनल : चेन्नई को बल्लेबाजों, हैदराबाद को ऑलराउंडर्स पर भरोसा

आईपीएल फाइनल : चेन्नई को बल्लेबाजों, हैदराबाद को ऑलराउंडर्स पर भरोसा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क. आईपीएल के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। इस टूर्नामेंट में हैदराबाद लीग मुकाबलों में टॉप और चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे नंबर पर रही। चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ अपने तीनों मैच (दो लीग और पहला क्वालीफायर) में जीत दर्ज की हैं। इस सीजन में हैदराबाद ने जहां अपने गेंदबाजों के दम पर फाइनल में जगह बनाई, वहीं चेन्नई के खिलाडिय़ों ने ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते यहां तक पहुंची है। चेन्नई का यह सातवां आईपीएल फाइनल है, इनमें से वो चैम्पियन सिर्फ दो बार ही बन सकी है।

चेन्नई सुपरकिंग्स और सुपरराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन में कुल तीन मैच खेले गए हैं। तीनों में चेन्नई जीती है। ओवरऑल मुकाबलों की बात करें तो वहां भी पलड़ा चेन्नई का भारी है। दोनों टीमें अब तक 9 बार आमने-सामने हुईं हैं। इनमें से 7 में चेन्नई और 2 में हैदराबाद जीती है। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल का फाइनल रिकॉर्ड आठवीं बार खेल रहे हैं। वे छह बार चेन्नई और एक बार राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से फाइनल खेल चुके हैं। यदि धोनी सात रन और बना लेते हैं तो एक सीजन में उनका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा। वे अब तक 15 मैच में 455 रन बना चुके हैं। इससे पहले 2013 में उन्होंने 18 मैच में 461 रन बनाए थे।

चेन्नई : रोचक फैक्ट

चेन्नई ने वानखेड़े में कुल 12 मैच खेले हैं। इनमें उसने छह मैच जीते और छह हारे हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी मैदान पर पांच मैच खेले। इसमें सिर्फ एक में ही उसे जीत नसीब हुई है। आईपीएल के 10 फाइनल में 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चैम्पियन बनी है। इस सीजन में चेन्नई के चार खिलाडिय़ों अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, शेन वाटसन और महेंद्र सिंह धोनी ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। रायुडू ने 586, धोनी ने 455, वाटसन ने 438 और रैना ने 413 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उसका पलड़ा कुछ कमजोर है। उसका कोई भी खिलाड़ी टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में शामिल नहीं है। चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 12वें नंबर पर हैं।

हैदराबाद : रोचक फैक्ट

हैदराबाद की बल्लेबाजी कप्तान केन विलियम्सन और शिखर धवन पर टिकी हुई है। इस सीजन में रन बनाने के मामले में विलियम्सन टॉप पर हैं। उन्होंने 16 मैच में 52.92 की औसत से 688 रन बनाए हैं। सनराइजर्स के लिए रन बनाने के मामले में शिखर धवन नंबर 2 पर हैं। धवन ने 15 मैच में 39.25 की औसत से 471 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में 57 चौके और 13 छक्के जमाए हैं। इन दोनों के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज टॉप-25 में शामिल नहीं हैं। मनीष पांडेय ने 15 मैच में 25.81 की औसत से 284 रन बनाए हैं। वे 26वें नंबर पर हैं। ऑलराउंडर के रूप में उसके पास शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान हैं। शाकिब ने 16 मैच में 7.87 की औसत से 14 विकेट और 21.60 की औसत से 216 रन बनाए हैं। हालांकि यूसुफ पठान 23.88 की औसत से 215 रन ही बना सके हैं। हैदराबाद के गेंदबाजों का इस आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है। उसके राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और शाकिब अल हसन ने कुल 56 विकेट लिए हैं। राशिद ने 16 मैच में 64 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 6.78 की औसत से 434 रन देकर 21 विकेट लिए हैं। कौल ने भी 16 मैच में 21 विकेट लिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular