Thursday, May 15, 2025
HometrendingBikaner Crime : झूठा ऑर्डर देकर बनवा लिया कालीन, 9 करोड़ का...

Bikaner Crime : झूठा ऑर्डर देकर बनवा लिया कालीन, 9 करोड़ का लगा दिया घाटा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner/ Abhayindia.com बीकानेर में कालीन बनाने का झूठा ऑर्डर देकर एक व्‍यापारी को नौ करोड़ रुपए का घाटा लगाने का मामला सामने आया है। जामसर थाना पुलिस ने दो नामजद जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी ब्रह्रमप्रकाश उर्फ मनीष अरोड़ा पुत्र स्‍व. जेठमल निवासी जयनारायण व्‍यास कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी खारा में अरोड़ा टैक्‍सटाइल प्राइवेट लिमिटेड हैं, जिनका वह डायरेक्‍टर है। वीभू सूद व रूपेश शुक्‍ला ने मुझे झूठा ऑर्डर देकर कालीन तैयार करवा ली व बाद में उसे लिया नहीं। इससे पहले सैम्‍पल के नाम पर पांच लाख रुपए का माल ले गए।

रिपोर्ट में बताया गया है कि तैयार माल नहीं उठाने के कारण उसे 9 करोड़ का घाटा हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 482, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक इन्‍द्र कुमार कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular