Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरपुलिस को छका रहे थे, आखिर पकड़े गए दो शातिर चोर

पुलिस को छका रहे थे, आखिर पकड़े गए दो शातिर चोर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में हाल के दिनों में बढ़ी चोरी की वारदातों के बीच पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। नयाशहर थाना पुलिस ने शनिवार को दो शातिर चोरों को दबोच लिया। उनसे प्रारंभिक पूछताछ में पिछले महीने मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित घर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है। दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार गत 18 मई को मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी गोविंद भादू की ओर चोरी की घटना का मामला दर्ज कराया गया था। उक्त वारदात में लिप्त पूगल रोड निवासी पृथ्वीराज उर्फ राजू स्वामी पुत्र गणेश तथा राजीव नगर कच्ची बस्ती निवासी गोविंदराम उर्फ गणेश नायक पुत्र मंगलाराम को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में चोरी की कुछ और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। चोरों को पकडऩे के लिए नयाशहर थानाप्रभारी बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम में शामिल हैडकांस्टेबल वासुदेव चारण, रामस्वरूप बिश्नोई शामिल थे।

लो फिर चोरी हो गई एक और मोटरसाइकिल

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कोटगेट थानान्तर्गत मुख्य डाकघर ऑफिस के पास से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार सर्वोदय बस्ती निवासी हनुमान प्रसाद रामावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल मुख्य डाकघर कार्यालय के बाहर खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद जब उसने अपनी मोटरसाइकिल संभाली तो वो गायब मिली। उसे कोई अज्ञात शख्स चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 3७९ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular