








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी को लेकर मचे हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है। विधानसभा के अष्टम सत्र के आज आखिरी दिन भाजपा के सदस्यों के हंगामे के बीच ही सदन ने 5 विधेयक ध्वनिमत से पारित किए गए। हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। अब नई सरकार बनने के बाद सत्र बुलाया जाएगा।
आपको बता दें कि शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष राजन्द्र सिंह राठौड़ ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए विधायक मदन दिलावर के सदन से निलंबन का मामला उठाते ही सत्ता पक्ष के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा खड़े हो गए और और बोलने लगे। इस पर अध्यक्ष के हस्तक्षेप करने पर वह बैठ गए।
राठौड़ ने दिलावर का निलंबन वापस लेने की मांग की और उनके बोलने के दौरान फिर डोटासरा के बीच में बोलने पर पक्ष एवं विपक्ष की तरफ से सदस्यों के बोलने पर हंगामा हुआ और इस दौरान भाजपा सदस्य फिर वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर अध्यक्ष ने 12 बजकर नौ मिनट पर सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद 12 बजकर 39 मिनट पर सदन की कार्यवाही फिर शुरु होने पर भाजपा सदस्य फिर वेल में आ गए और नारेबाजी के साथ हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही एक बजकर दो मिनट पर दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी।





