Monday, April 21, 2025
HometrendingRPSC : वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2022 में 29.35 तथा 36.17 प्रतिशत रही उपस्थिति 

RPSC : वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2022 में 29.35 तथा 36.17 प्रतिशत रही उपस्थिति 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से रविवार को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 के तहत ग्रुप-ए तथा बी सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का पुनः आयोजन किया गया।

मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा प्रदेश के 28 जिलों में उक्त परीक्षा आयोजित की गई। ग्रुप-ए की सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 से 12 बजे तक किया गया। इसमें पंजीकृत 4 लाख 31 हजार 416 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 26 हजार 640 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

ग्रुप-बी सामान्य ज्ञान की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की गई। इसमें पंजीकृत 3 लाख 93 हजार 469 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 42 हजार 299 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत क्रमशः 29.35 तथा 36.17 प्रतिशत रहा। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular