








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी हे। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक ने रविवार देर रात 82 उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। बीकानेर में हिमांशु शर्मा सीओ सिटी होंगे। यहां इस पद पर तैनात पवन भदौरिया को सरदारशहर सीओ सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तबादला सूची के अनुसार, अरविंद बिश्नोई को सीआईडी सीबी मुख्यालय, जयपुर, दीपचंद को सीओ सुजानगढ़, चूरू, किशन सिंह राठौड़ को उप पुलिस अधीक्षक आबकारी, प्रवेंद्र सिंह महला को सीओ सिटी हिंडौन सिटी करौली, रमेश चंद माचरा को उप पुलिस अधीक्षक जीआरपी, बीकानेर, सुखदेव सिंह को उप पुलिस अधीक्षक एससी, एसटी सेल, बीकानेर तथा रामेश्वर लाल को सीओ डेगाना, जिला नागौर लगाया है। इसी प्रकार मजीद खान को उप पुलिस अधीक्षक आबकारी, बीकानेर तथा सुभाष चंद पूनिया को सहायक कमांडेंट दसवीं बटालियन आरएसी लगाया गया है।





