








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा वाले सिर्फ रटी रटाई बातें बोलते हैं। एनसीआरबी आंकड़े झूठ बोलते है, जबकि ओवरऑल राजस्थान में स्थिति अच्छी है। एफआईआर अनिवार्य करने से आंकड़े बढ़े हैं। राजस्थान में एफआईआर बढ़ने का मतलब ये नहीं है कि अपराध बढे हैं, संख्या एफआईआर अनिवार्य करने से बढ़ी है। तथ्यों के आधार पर आलोचना होनी चाहिए। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में क़ानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। भाजपा जानबूझकर आरोप लगा रही है। भाजपा ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कैंपेन चला रही है। जबकि राजस्थान की जनता इन्हें नहीं सहेगी
सीएम गहलोत ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, कई लोग मारे गए हैं। मणिपुर के सीएम कह रहे 100 से ज्यादा घटनाएं हुई, घटनाक्रम पर 77 दिन हो गए लेकिन संसद के भीतर पीएम ने बयान क्यों नहीं दिया? मणिपुर में हिंसा केंद्र की लापरवाही से हुई है। पूरे राज्य में आग लग रही है, आग मामूली नहीं बल्कि धधकती हुई है। पीएम मोदी ने मणिपुर पर बयान देते वक्त राजस्थान का जिक्र किया, जो राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट है। प्रधानमंत्री विश्व गुरु बनना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले वे घर तो संभाल लें।
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में महात्मा गांधी न्यूनतम आय गारंटी का ऐतिहासिक विधेयक कल पारित हुआ। सरकार आने पर न्याय योजना भी लाएंगे। हमारी सरकार दोबारा बनी तो न्यूनतम आय गारंटी को और आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रतापसिंह सिंह खाचरियावास, मंत्री महेश जोशी, मंत्री परसादी मीणा और मंत्री टीकाराम जूली भी मौजूद रहे।





