







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के शास्त्री नगर निवासी एक महिला का आज रास्ते में खो गए पर्स को पुलिस ने ढूंढकर लौटा दिया। पर्स में नगदी रुपए व कागजात थे। घटनाक्रम के अनुसार, दीपिका पत्नी अभिषेक जॉर्डन निवासी शास्त्री नगर आज लगभग 2:30 बजे दवाईयां लेने बाजार आई थी जिसका पर्स कहीं रास्ते में गिर गया। इसकी सूचना कोटगेट थाने पर दी गई। इस पर थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण ने महिला के पर्स को ढूंढने के लिए एचएम प्रशासन सुनील कुमार यादव हैडकानि एवं चेतक में तैनात कॉन्सटेबल धारा सिंह को त्वरित कार्यवाही करने को कहा।
पुलिस टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए महिला दीपिका द्वारा तय किए गए रास्ते के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए तो रोड़ पर गिरे पर्स को एक व्यक्ति को उठाते हुए देखा जिसकी हुलिया से व पहने हुए पारचात से पहचान कर उससे तुरन्त सम्पर्क करने पर उसने पर्स रोड पर पड़ा मिलना बताया तथा तुरंत थाना कोटगेट पर लाकर पेश किया जिसे ससम्मान दीपिका को लौटाया गया। पर्स में 5 हजार रुपये व अपने दस्तावेज मिलने पर महिला दीपिका ने पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया। पर्स ढूंढने में चेतक ड्यूटी पर तैनात धारा सिंह कानि की विशेष भूमिका रही। पर्स व नगदी कॉन्सटेबल धारा सिंह के हाथों ही श्रीमती दीपिका को लौटाई गई।



