जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में अति बारिश और 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और उदयपुर में अति भारी बारिश होने का तथा अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही और नागौर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश कोटा के सांगोद में 121 एमएम (करीब 5 इंच) बारिश दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार, मानसून का यह दूसरा दौर 25 जुलाई तक जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी में लगातार नए सिस्टम बन रहे हैं, जिसके चलते 19 से 25 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है।