








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा मचाया। विरोधस्वरूप वॉकआउट भी किया। आपको बता दें कि सदन में हंगामे की शुरूआत खाद्य सुरक्षा से संबंधित सवाल पर हुई। भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों की घटती संख्या को लेकर सवाल उठाया।
विधायक मेघवाल ने सरकार से पूछा कि विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन में लाभार्थियों की संख्या क्यों घटाई गई है? इस पर जवाब देते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा खाद्य सुरक्षा योजना में कई अपात्र लोग भी लाभार्थी बनकर इसका लाभ ले रहे थे। यही कारण रहा कि उन्हें हटा दिया गया। मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूरक प्रश्न किया। लेकिन, इसे स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने निरस्त कर दिया। इस दौरान अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष व अन्य सदस्यों में तीखी नोक झोंक हुई। अध्यक्ष के प्रश्न निरस्त करने पर प्रतिपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे। वे नारेबाजी करते हुए वैल तक आ गए। कुछ देर नारेबाजी कर हंगामा करने के बाद सदन की कार्यवाही वॉकआउट करके चले गए। नेता प्रतिपक्ष ठौड़ ने कहा कि विधायकों को सवाल पूछने से नहीं रोक सकते।





