








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर शुरू हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर अजमेर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार मानसून का दूसरा दौर 17 जुलाई से शुरू हो रहा है।
विभाग के अनुसार 17 से 20 जुलाई के बीच अजमेर, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में बारिश की संभावना है।





