बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना, मार्गो, तिराहा व चौराहा नामकरण के संबंध में लंबित पत्रावलियों के निस्तारण के संबंध में संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में डा नीरज के पवन ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना हेतु स्थान चयनित करने संबंधी प्रकरणों में जगह का चयन शीघ्र किया जाए।
बैठक में म्यूजियम से पब्लिक पार्क गेट तक के मार्ग को कैप्टन चंद्र चौधरी के नाम पर करने का निर्णय लिया गया । संभागीय आयुक्त ने कहा कि ऋषि वाल्मीकि के नाम पर वाल्मीकि सर्किल बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी स्थान का चयन करें इसके लिए बैठक में सैद्धांतिक सहमति जारी की गई। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित भगत सिंह पार्क में भगतसिंह की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा स्थापित करने, लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह और लेफ्टीनेंट जनरल हणूत सिंह की प्रतिमा के लिए भी स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा चुन्नीलाल पार्क के तिराहे पर स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
संभागीय आयुक्त ने शहीद रफीक समेजा सर्किल का काम शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। नागणेची स्कीम के तहत शास्त्री नगर में एक पार्क का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल शर्मा के नाम करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।