








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में तेज होती गर्मी से राहत मिलने वाली है। आज से अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक और उदयपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के 15 जुलाई से नया मौसम तंत्र बनेगा, जिससे बारिश की गतिविधियां एक बार फिर तेज होगी।
इधर, जयपुर के बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। बांध में सहायक नदी बनास से पानी की आवक शुरू हो गई है और बांध जल्द ही छलकने वाला है। माना जा रहा है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में इस बार बांध ओवरफ्लो होने की संभावना है।





