







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर आज नई दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक में सबकी निगाह पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर टिकी रही। बैठक में पायलट राहुल गांधी के करीब बैठे थे। बैठक के बाद जब पायलट बाहर निकले तो काफी खुश नजर आ रहे थे और लगातार मुस्कुरा रहे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने मेरी बात मान ली है, आने वाला चुनाव हम सभी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
इस बीच, आपको यह भी बता दें कि बैठक के दौरान प्रदेश के नेताओं को अनुशासन का पालन करने की हिदायतें दी गई। महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी को सख्त अनुशासन का पालन करना होगा। किसी भी मुद्दे पर पार्टी के अंदर ही चर्चा होनी है। और पार्टी के अंदरूनी राजनीति के बारे में पार्टी के बाहर बोलने की आजादी किसी को नहीं है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



