Saturday, May 10, 2025
HometrendingRPSC प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022, काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर

RPSC प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022, काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापकअंग्रेजी, गणित एवं उर्दू विषय की काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित रहे विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच का अंतिम अवसर प्रदान किया है।

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त विषयों के लिए विचारित सूचियों को क्रमशः 13, 17 तथा 28 अप्रेल को जारी किया गया था। इन सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए आयोग द्वारा 28 जून से 4 जुलाई 2023 तक काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। इस दौरान उक्त 3 विषयों के अनुपस्थित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए 13 जुलाई 2023 को उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पृथक से एसएमएस एवं पत्र के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। इसके बाद पात्रता जांच के लिए अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular