Friday, January 3, 2025
Hometrendingपुलिस महकमे में तबादलों का "सावन” शुरू, 13 थानों में तैनात होंगे...

पुलिस महकमे में तबादलों का “सावन” शुरू, 13 थानों में तैनात होंगे नए प्रभारी

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर रेंज के पुलिस महकमे में तबादलों का “सावन” शुरू हो गया है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने 36 पुलिस निरीक्षकों (इंस्‍पेक्‍टर) के तबादलों की सूची जारी की है। सूची के अनुसार, बीकानेर के नाल थानाप्रभारी विक्रम सिंह चारण को श्रीगंगानगर, यातायात प्रभारी रमेश सर्वटा को श्रीगंगानगर, मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज चूरू, पूगल थानाप्रभारी विकास विश्नोई को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात भवानी सिंह को हनुमानगढ़, महिला थाना प्रभारी रमेश कुमार न्योल को श्रीगंगानगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाप्रभारी महावीर प्रसाद विश्नोई को चूरू, कोटगेट थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण को श्रीगंगानगर, नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल शिवराण को हनुमानगढ़, नापासर थानाप्रभारी महेश शीला को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात सुरेंद्र कुमार प्रजापत को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात सुमेर सिंह इंदा को श्रीगंगानगर, महाजन थानाप्रभारी अनिल झाझरिया को श्रीगंगानगर भेजा गया है।

इसके अलावा 11 निरीक्षकों का बीकानेर तबादला हुआ है। इनमें श्रीगंगानगर से राजेश कुमार, श्रीमती राजेश, आलोक सिंह, सुरेंद्र, बलवंत राम, रामप्रताप, गणेश कुमार, हनुमानगढ़ से मोनिका, नरेश कुमार गैरा, इंद्रचंद मीणा व सुदर्शन कुमार का बीकानेर तबादला हुआ है।

आपको बता दें कि इससे पहले उपनिरीक्षकों (सब इंस्‍पेक्‍टर) के तबादले हुए थे। इसमें गंगाशहर थानाप्रभारी नवनीत सिंह, जसरासर थानाप्रभारी जगदीश प्रसाद व दंतौर थानाप्रभारी देवीलाल का तबादला किया गया था। अब 13 जिलों में नए थानाप्रभारी तैनात किए जाएंगे। इनमें गंगाशहर, नाल, ट्रैफिक, महिला थाना, मुक्ताप्रसाद, पूगल, जयनारायण व्यास कॉलोनी, कोटगेट, नयाशहर, नापासर, महाजन, दंतौर व जसरासर थाने शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular