Sunday, December 22, 2024
Hometrendingअबकी बार सावन के 8 सोमवार, शिवालयों में शुरू हो गया अभिषेक...

अबकी बार सावन के 8 सोमवार, शिवालयों में शुरू हो गया अभिषेक का दौर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अबकी बार अधिकमास के कारण सावन 59 दिनों का होगा और 8 सोमवार आएंगे। इस दौरान शिवालयों में विशेष पूजाअर्चना और आराधना का दौर चलेगा। सोमवार को गुरु पूर्णिमा के दिन से शिव अभिषेक का दौर शुरू हो गया है। भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चार जुलाई से 31 अगस्‍त तक रहेगा। आपको बता दें कि काल गणना के अनुसार, प्रत्‍येक तीन वर्ष में ऐसी स्थिति बनती है। आमतौर पर रक्षाबंधन का पर्व हर साल 10 से 15 अगस्‍त के बीच आता है, लेकिन इस बार 31 अगस्‍त को होगा।

ज्‍योर्तिविदों के अनुसार, सावन के दौरान महत्‍वूपर्ण व्रत आएंगे। इस दौरान छह जुलाई को संकष्‍टी चतुर्थी होगी। 13 जुलाई को कमिका एकादशी, 14 जुलाई को प्रदोष व्रत, 17 जुलाई को सोमवती अमावस्‍या मनाई जाएगी।

आपको यह भी बता दें कि सावन का पहला मंगला गौरी व्रत चार जुलाई को रखा जाएगा। सावन में नौ मंगला गौरी व्रत होंगे। मान्‍यता है कि यह व्रत अखंड सौभाग्‍य देने वाला माना जाता हैं। यह व्रत करने से दांपत्‍य जीवन में खुशहाली आती है और समस्‍याएं दूर हो जाती है।

जुलाई में ग्रहों के परिवर्तन से 4 राशियों के जातकों को मिलेंगे उन्‍नति के अवसर

चातुर्मास में करने चाहिए ये खास उपाय, देव होंगे प्रसन्‍न, आपकी समस्‍याएं हो जाएंगी खत्‍म

शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular