








बीकानेर Abhayindia.com किकरवाली (रायसिंहनगर) में आयोजित ओपन शतरंज प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में बीकानेर के कपिल पंवार ने 6 अंक बनाते हुए खिताब जीता है जबकि श्रीगंगानगर के सुनील गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे। बीकानेर के ही सब जूनियर होनहार खिलाड़ी आकाश स्वामी ने सीनियर वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया। 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में भी बीकानेर के दक्ष सक्सेना ने खिताब जीतकर बीकानेर को दोहरा खिताब दिलवाया।
बीकानेर जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा और बीकानेर शतरंज के भीष्म पितामह एसएल हर्ष ने जीत पर खुशी प्रकट करते हुए दोनो विजेताओं को बधाइयां प्रेषित की। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कुल 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 13 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी थे। कपिल को उसमे चौथी वरीयता प्राप्त थी लेकिन, उसने सभी मुकाबलों में मध्य खेल में आक्रामक प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। दूसरी तरफ दक्ष ने एकतरफा सभी मुकाबले जीते। दोनों विजेताओं को चार हजार तथा दो हजार के नकद इनाम और शानदार ट्रॉफी जीतने पर प्रदान की गई।





