







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित प्रभु कृपा मोबाइल स्टोर के संचालक व उसके दोहिते के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, कोटगेट के बाहर स्थित प्रभु कृपा मोबाइल स्टोर के संचालक 84 वर्षीय रामरतन चौरसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दाऊद भिश्ती, जाहिर उर्फ बाबू, राजा कच्छावा उर्फ जेके, सोयल पठान उर्फ भोभा, गणेश उर्फ गौतम बाबा, अरमान, भवानी नायक व तीन–चार अन्य जनों ने उसके साथ धक्का मुक्की की। इस दौरान उसकी बेटी संतोष व दोहिता शिवम ने बीच बचाव किया तो रुपए व चैन छीन ली और शिवम पर लाठियों से हमला कर दिया।
सिटी कोतवाली क्षेत्र में महिला का बैग झपट कर ले गए
बीकानेर। बीकानेर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला का बैग झपट कर ले जाने का मामला सामने आया है। जोशीवाडा निवासी श्रीमती राजश्री पत्नी नवीन कुमार नांगल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बाइक सवार ने झपटा मार कर उसके हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गया। बैग में मोबाइल फोन व अन्य सामान था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



