बीकानेर Abhayindia.com मानव शरीर का सामान्य तापमान जो कि 98°F होता है। सामान्यत: बुखार मे बच्चों का तापमान 99°F एवं वयस्कों में 100°F से अधिक होता है। बुखार के कई कारण हो सकते हैं। जैसे– वायरल फीवर, बैक्टिरियल फीवर, गैस्ट्रोएंट्रेराईटिस, न्यूमोनिया, टी.बी., मेंजिटिस, साइनस, मलेरिया, डेंगू, ब्रोकाइंटिस आदि।
लक्षण : बुखार में शरीर का तापमान बढ़ने के साथ ठंड लगना, सिर दर्द, थकान, पसीना आना, सर्दी–खाँसी, हाथ–पैरों मे पीड़ा होना आदि।
उपचार : होम्योपैथी में बुखार में दी जाने वाली कुछ दवाइयाँ एकोनाइट, बेलाडोना, ब्रायोनिया, ईपीकाक, बैपटिसिया आदि है। किसी भी दवाई का प्रयोग होम्योपैथी चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए। होम्योपैथी मे प्रत्येक बीमारी का उपचार रोगी के मानसिक और शारीरिक लक्षणों के आधार पर किया जाता हैं। –डॉ. भाग्यश्री कुलरिया, कुलरिया होम्योपैथी क्लिनिक, बीकानेर