बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की डॉ. सुरभि वाल्मिकी का चयन एजुकेशनल कमीशन फॉर फोरेन मेडिकल ग्रेजुएट के माध्यम से संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंट लुईस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन मिसूरी में 5 वर्ष के पीजी मय डीए, शिशु रोग विशेषज्ञ मय सुपर स्पेशिलिस्टी शिशु रोग न्यूरोलॉजी के लिए किया गया है। डॉ. सुरभि गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मिकी की पुत्री है। डॉ. मुकेश वाल्मिकी ने बताया कि इससे पूर्व डॉ. सुरभि जोधपुर एम्स में एवं कनाडा में शिशु रोग में पीजी कर चुकी है।
डॉ. सुरभि वाल्मिकी के सेंट लुईस यूनिवर्सिटी में चयन होने पर गंगाशहर नागरिक परिषद् के चेयरमैन जतनलाल दूगड़ एवं सम्पतलाल दूगड़, महेन्द्र चौपड़ा, बच्छराज रांका आदि सदस्यों ने पताका पहना कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर जतनलाल दूगड़ ने कहा कि अपनी संतान को अपने से ज्यादा आगे बढ़ते देख कर पिता को गर्व होता है। डॉ. मुकेश वाल्मिकी एवं डॉ. सुरभि को बधाई देते हुए दूगड़ ने कामना की कि विदेश में रहते हुए भी वह भारतीय संस्कारों व संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए अपना, परिवार व देश का नाम रोशन करें। उ
न्होंने डॉ. सुरभि के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चिकित्सक को भगवान का स्वरूप माना जाता है। संवेदनशीलता के आदर्शों के अनुरूप तन्मयता से मानवता की सेवा के कीर्तिमान स्थापित करें। इस अवसर पर डॉ. संजीव सहगल, डॉ. रेखा मोहता, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. चंद्रप्रभा, डॉ. राजाराम मेघवाल, डॉ. विजयपाल, सोहनलाल चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी, शिवलाल तेजी, सोनिया, मनोज कुमावत, सुशील उपाध्याय, योगिता शर्मा, इचरज पंचारिया, विनोद सोनगरा, परमेश्वर सियाग, विकास सोलंकी आदि अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों के साथ ही अनेक गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित थे।