जयपुर Abhayindia.com 66वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत टेबल टेनिस 19 वर्ष छात्र–छात्रा प्रतियोगिता प्रतियोगिता 10 जून से 13 जून तक भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता से पहले राज्य दल का चयन प्रशिक्षण शिविर बीकानेर के सार्दुल स्पोर्टस स्कूल में शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ शाला प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत ने किया।
इस प्रशिक्षण शिविर में छात्र वर्ग में 10 खिलाड़ी और छात्रा वर्ग में 9 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शिविर में छात्र प्रशिक्षण भवानीशंकर शर्मा व मैनेजर त्रिनेश शर्मा एवं छात्रा वर्ग प्रशिक्षण जयश्री चांगरा व मैनेजर पन्नालाल होंगे। शिविर के अन्य अधिकारी अनिल बोड़ा होंगे।