Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में गैस की अवैध रिफिलिंग पर सिस्‍टम हुआ सख्‍त, एफआईआर के...

बीकानेर में गैस की अवैध रिफिलिंग पर सिस्‍टम हुआ सख्‍त, एफआईआर के निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि रसद विभाग अवैध रिफिलिंग पर सख्त कार्रवाई करें। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम रैंडम रुप से नियमित निरीक्षण करें और अवैध रिफिलिंग पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करवाई जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए नये आवेदन लें और खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटित गेहूं का समय पर उठाव करवाना सुनिश्चित करवाया जाए।

जिला कलेक्टर ने शुद्ध के लिए युद्ध के तहत ली जा रही सैंपलिंग की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दर्ज प्रकरणों में त्वरित डिस्पोजल करवाएं। बैठक में निशुल्क दवा योजना, जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जनता क्लिनिक के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ईकेवाईसी और पंजीकरण करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जल्द पूरा हों पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन कार्य : भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि ऑनलाइन सत्यापन से वंचित रहे पेंशनर्स का सत्यापन करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जाए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सिलिकोसिस, पालनहार, अनुप्रति कोचिंग योजना की प्रगति की भी समीक्षा की।

घरघर सर्वे कर स्कूल से जोड़ें वंचित बच्चों के नाम : जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि शिक्षा विभाग 23 जून से प्रारंभ होने वाले प्रवेशोत्सव के दौरान घरघर सर्वे करवाते हुए शिक्षा से वंचित बच्चों का नाम स्कूल में जुड़वाना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं, बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए कार्य में तेजी लाएं। माटी परियोजना के तहत पशु ऋण के आवेदनों पर बैंकों के साथ फॉलोअप करते हुए ऋण स्वीकृत करवा पशुपालकों को लाभ दिलवाएं। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापरक और समयबद्ध निस्तारण भी सुनिश्चित करें।

बैठक में आयुर्वेद विभाग, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, खनिज, उद्योग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप स्कीम क्रियान्विति की भी समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) हरि सिंह मीणा, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ एलडी पंवार, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular