बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में युवक व युवतियों को नौकरी और कोचिंग दिलाने की आड़ में ठगी के मामले बढते जा रहे हैं। इसी बीच ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने ईगल डिफेंस एकेडमी इंस्टीटयूट के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनके विरुद्ध पूर्व में मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, स्वर्ण जयंती कॉलोनी जयपुर रोड बीकानेर निवासी वेदिका पुत्री पनसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जेएनवी कॉलोनी बीकानेर में स्थित ईगल डिफेंस एकेडमी इंस्टीटयूट के यशपाल सिंह शेखावत पुत्र मदन सिंह निवासी पंचुडला खटीकों का मोहल्ला राजनोटा कोटपुतली, शंकर सिंह निवासी नगर निगम कॉलोनी कोटपुतली, रघुनाथ सिंह व चार–पांच अन्य जनों ने नौकरी व कोचिंग दिलाने के नाम पर उससे दो लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल विजय सिंह को सौंपी गई है।