Friday, April 19, 2024
Hometrendingडीएससी एज्‍यूकेशन सेंटर के होनहारों ने फहराया सफलता का परचम, 100% रहा...

डीएससी एज्‍यूकेशन सेंटर के होनहारों ने फहराया सफलता का परचम, 100% रहा परिणाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के डीएससी एज्‍यूकेशन सेंटर (D.S.C education centre) में 18 वर्षो से 12th कला वर्ग का परिणाम 100% का इतिहास रहा है। संस्था के संस्थापक मुकंद नारायण व्यास ने सभी विद्यार्थियों ओर अभिभावकों को शुभकामनाएं ओर बधाई दी है। संस्था के संचालक दिलीप नारायण व्यास ने अच्छे परिणाम का श्रेय कठिन परिश्रम और समय सारणी के हिसाब से छात्रों को तैयारी कराने ओर संस्था के अनुभवी ओर मेहनती अध्यापकों को दिया हैं। व्‍यास ने बताया कि यह संस्था शहर में सबसे कम फीस लेकर सबसे अच्छे परिणाम देने वाली है। जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति खराब है उन्हें निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान की हैं।

व्‍यास ने बताया कि यह संस्था रविवार और सरकारी अवकाश के दिनों में भी छात्रों को तैयारी करवाती हैं। यहां सभी अध्यापक मेहनती ओर अनुभवी हैं। छात्रों के लिए शीतल जल, वातानुकूलित कक्षाएं और सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। कक्षा 8th ,9th,10th, और 11th science और art’s के नए बेच प्रारंभ हो गए है। उन्‍होंने बताया प्रवेश के लिए उस्ता बारी के बाहर, हरोलाई हनुमान मंदिर के पास स्थित संस्‍थान में संपर्क किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular