23.6 C
Bikaner
Wednesday, May 31, 2023

बीकानेर में नकबजनी की वारदात ट्रेस आउट, एक आरोपी गिरफ्तार

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले की लूनकरनसर थाना पुलिस ने नकबजनी की एक वारदात को ट्रेस आउट करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मालचन्द पुत्र किशनलाल नौलखा जैन निवासी वार्ड नं 40 लूणकरणसर ने 08.05.2023 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि 06.05.2023 की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के घर के ताले तोडकर घर मे घुस कर नगदी तीन लाख रूपये व सोनेचांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, बर्तन आदि चोरी कर ले गये। जिस पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश उपनिरीक्षक धर्मवीर उनि. के सुपुर्द की गई।

Ad class= Ad class=

आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार एवं सीओ लूनकरणसर नोपाराम भाकर के सुपरविजन में नकबजनी के प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए चन्द्रजीत सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना लूणकरणसर मय टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण को ट्रेस आउट कर मुल्जिम जसविन्द्र सिंह उर्फ लाडी पुत्र मंगलसिंह मजबी सिक्ख उम्र 23 साल निवासी गांव मेहराज कोठे महासिंह वाली पुलिस थाना रामपुरा फूल जिला बठिंडा, पंजाब को चिन्हीत कर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। मुल्जिम पेश न्यायालय कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया व अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम : चन्द्रजीत सिंह भाटी उनि

धर्मवीर उनि. प्रोबेशनर

विरेन्द्र कालेर कानि

विकास कानि

विद्याधर कानि

गोपीचन्द कानि

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles