Thursday, May 2, 2024
Hometrendingवरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2023 : लॉटरी में हवाई यात्रा के लिए 386...

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2023 : लॉटरी में हवाई यात्रा के लिए 386 एवं रेल यात्रा के लिए 3479 यात्रियों का हुआ चयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना के तहत स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति ने गुरुवार को मंत्री के राजकीय निवास से तीर्थयात्रियों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली। इस दौरान जिला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) शंकरलाल सैनी उपस्थित रहें। इस ऑनलाइन लॉटरी के तहत कुल 3 हजार 865 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।

इस मौके पर धारीवाल ने विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से यात्रियों का चयन किया। प्रभारी मंत्री धारीवाल ने इस मौके पर कहा कि लॉटरी के माध्यम से हवाई तीर्थयात्रा के लिए कुल 386 यात्रियों का तथा रेल से तीर्थयात्रा के लिए 3 हजार 479 यात्रियों का चयन किया गया। उन्होंने जिले से चयनित समस्त 3 हजार 865 यात्रियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए शुभकामना दी है। लॉटरी प्रक्रिया से तीर्थयात्रियों के चयन के दौरान जिला स्तरीय समिति के अन्य सदस्य वर्चुअल वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक रितेश उपाध्याय भी मौजूद रहे।

इन स्थानों की करवाई जाएगी यात्रा : जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चयनित 386 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी। इसी प्रकार 3 हजार 479 यात्रियों को रेल द्वारा रामेश्वरम-मदुरैई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन- बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओमकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर (नासिक), गंगासागर (कोलकत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular