23.3 C
Bikaner
Wednesday, May 31, 2023

सिंथेसिस ने ऑलम्पियाड विजेताओं और सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड टॉपर्स का किया सम्मान

Synthesis Institute Bikaner
Synthesis Institute Bikaner
Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के प्रीफाउण्डेशन इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार सत्र 2022-23 में हो चुके ओलंपियाड परीक्षाओं के गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विद्यार्थियों तथा सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड टॉपर्स को मोमेंटो देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और आगे परीक्षाओं में और अच्छा करने की प्रेरणा दी और विधार्थियों को प्री-फाउण्डेशन से ही नीट और जेईई का सफर शुरू करने का मूलमंत्र दिया।

Ad class= Ad class=

सिंथेसिस में पिछले साल विभिन्न ओलिंपियाड्स में 140 बच्चे गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मैडलिस्ट रहे। 25 विधार्थी दूसरे लेवल के लिए चयनित हुए। इसी प्रकार सीबीएसई कक्षा 10 वीं बोर्ड के विद्यार्थियों में टॉप 10 बच्चों को प्रीफाऊन्डेशन की मेंटर्स टीम ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया जिसमें दयुतिमा बरूआ ने सर्वाधिक 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय टीम सिंथेसिस, स्वयं के कठोर परिश्रम, पेरेंट्स का मार्गदर्शन और विभिन्न लेवल की विशिष्ट टैस्ट सीरीज को दिया। गुरुजनों ने विधार्थियों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन हेमंत तंवर सर ने किया।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles