Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingराजस्थान में 90 और पक्षियों की मौत

राजस्थान में 90 और पक्षियों की मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर।  राजस्थान में मंगलवार को 90 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में बीते लगभग एक महीने में अब तक कुल 6,849 पक्षियों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है।

पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 56 कौवे, 12 मोर, 14 कबूतर व आठ अन्य पक्षियों की मौत हो गई। बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आने के बाद राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 6,849 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 4799 कौवे, 409 मोर, 583 कबूतर तथा 1058 अन्य पक्षी शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular