Monday, April 21, 2025
Hometrendingरामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय की 5 छात्राएं आरजेएस परीक्षा में हुई चयनित

रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय की 5 छात्राएं आरजेएस परीक्षा में हुई चयनित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय की 5 होनहार छात्राओं का राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) परीक्षा 2024 में चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रशासन एवं स्टाफ ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ अनंत जोशी ने बताया कि राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में महाविद्यालय की 5 होनहार छात्राओं जिसमें देवयानी शर्मा ने 26वी रैंक के साथ बीकानेर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही 43वी रैंक पर भूमिका पारीक, 57वी रैंक पर शैली आचार्य, 91वी रैंक पर महिमा दुग्गड तथा 191वी रैंक पर पूजा जनागल के चयन पर महाविद्यालय एवं बीकानेर को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा 26वीं रैंक पर चयनित छात्रा देवयानी शर्मा का माला व बुके से स्वागत करते हुए उनके परिवारजनों के साथ खुशियां व्यक्त की। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष सुनील रामपुरिया ने सभी चयनित छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय स्टाफ को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाए प्रेषित की तथा कहा कि इन बेटियों ने महाविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास को दोहराते हुए महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डाॅ. बिठ्ठल बिस्सा, महाविद्यालय के पूर्व व्याख्याता तथा वर्तमान में राजकीय विधि महाविद्यालय में सहायक आचार्य डाॅ. शिव शंकर व्यास, व्याख्याता डाॅ. रीतेश व्यास, डाॅ. बाल मुकुन्द व्यास, डाॅ. शराफत अली, डाॅ. प्रिती कोचर, डाॅ पीयूष किराडू, डाॅ. राकेश धवन, सुरेश कुमार भाटिया, सुनीता लूणिया, चेतना ओझा, अंजुमन उस्ता, मिताली खत्री, राजश्री सुथार, श्याम नारायण रंगा, पवन सारस्वत, राकेश रंगा, डाॅ परज सिंघवी, मगन सोलकीं सहित समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ तथा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवरतन सिंह ने आरजेएस में चयनित छात्राओं को बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular