Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर के 5 छात्र-छात्राओं ने जीता यूसीमास अबेकस चैंपियन का खिताब

बीकानेर के 5 छात्र-छात्राओं ने जीता यूसीमास अबेकस चैंपियन का खिताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com यूसीमास अबेकस की 14वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 11 एवं 12 जनवरी 2020 को जयपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता की विभिन्न कैटगरी में बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी, सेठिया डागा चौक पुराना शहर और जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित 3 सेन्टर्स से 84 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें 5 छात्र-छात्राओं अन्नया आचार्य, कोमल आचार्य, निकेश ठोलिया, राघव नारायण व्यास एंव तनिष्क दाधीच ने चैंपियन की ट्रॉफी और साईकिल जीती, जबकि अन्य 29 छात्र-छात्राओं ने रनर अप और 33 छात्र-छात्राओं ने मैरिट ट्रॉफी जीती।

wizkids bikaner
wizkids bikaner

सभी प्रतिभागियों को 12 जनवरी को जयपुर में हुए भव्य समारोह में ट्रॉफी प्रदान की गई और इसी कार्यक्रम में यूसीमास बीकानेर के 10 छात्र-छात्राओं को कोर्स पूरा होने पर यूसीमास ग्रेजुएट की डिग्री प्रदान की गई। 13 जनवरी को बीकानेर आगमन पर सभी बच्चों का शहरवासियों ने शानदार स्वागत किया।

इसी क्रम में यूसीमास बीकानेर के डायरेक्टर भानुप्रताप आचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान के 150 अबकेस सेन्टर से करीब 5000 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें मात्र 8 मिनट के समय में बच्चों को गणित के 200 सवालों का जबाब देना था। प्रतिभागियों की सफलता पर सेन्टर के अन्य छात्र- छात्राओं एवं स्‍टाफ ने उन्हें बधाई दी।

बीछवाल स्थित फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, दो घंटें में हुई काबू, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular