








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विधानसभा का गणित गड़बड़ा गया है। असल में इस बार लोकसभा चुनाव के मैदान में राजस्थान के सात विधायक भी उतरे थे। इनमें से पांच विधायक जीत गए हैं। ऐसे में आगामी छह माह में इन पांच विधानसभा सीटों पर फिर से उपचुनाव होंगे।
आपको बता दें कि जिन पांच विधायकों ने जीत दर्ज की है, इनमें से तीन कांग्रेस और एक आरएलपी और एक बीएपी के विधायक हैं।
ये विधायक बने एमपी...
टोंक-सवाई माधोपुर : हरीश मीणा (कांग्रेस)
झुंझुनूं : बृजेन्द्र ओला (कांग्रेस)
दौसा : मुरारीलाल मीना (कांग्रेस)
बांसवाड़ा : राजकुमार रोत (बीएपी)
नागौर : हनुमान बेनीवाल (आरएलपी)
ये 5 विधानसभा सीटें अब हो गई रिक्त
देवली-उनियारा, झुंझुनूं, दौसा, चौरासी, खींवसर





