जयपुर abhayindia.com साहित्य एवं संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय संस्थान ‘काव्या’ के शनिवार-रविवार को आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काव्य संध्या एवं साहित्यकार सम्मान समारोह का शुभारंभ करेगेें। इन्द्रलोक सभागार में आयोजित होने वाले समारेाह की अध्यक्षता कला संस्कृति मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक राजीव अरोड़ा होंगे।
काव्या राजस्थान के अध्यक्ष वीर सक्सेना ने बताया की ‘काव्या राजस्थान’ के इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन 8 फरवरी को सायं 6.30 बजे काव्या के अंतर्राष्ट्री संस्थापक डॉ. परीक्षित सिंह के कविता संग्रह ‘परमहंस’ सहित हिन्दी, उर्दू, राजस्थानी एवं अंग्रेजी की पुस्तकों का लोकापर्ण होगा। इस मौके पर उर्दू के शायर और कवि हबीब कैफी, लोकेश कुमार सिंह साहिल, अजंता देव, बनज कुमार बनज और फानी जोधपुरी अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।
10वां राज्य स्तरीय शंभू-शेखर सकसेना पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार समारोह 8 को
इसके बाद इकराम राजस्थानी द्वारा नोबेल विजेता रवीन्द्रनाथ टैगौर की काव्य कृति गीतांजलि के राजस्थानी अनुवाद ‘अंजली गीतां री’ की प्रस्तुति देंगे। समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिष्ठित कवि न्यायमूर्ति शिवकुमार शर्मा, वरिष्ठ बाल साहित्यकार गोविन्द शर्मा, प्रसिद्द लेखिका डॉ. जेबा रशीद, वरिष्ठ व्यंग्यकार-पत्रकार डॉ. यश गोयल और सांस्कृतिक समीक्षक सर्वेश भट्ट का सम्मान किया जायेगा।