बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। इस बीच, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने 46 एएसआई के तबादले किए है।
तबादला सूची के अनुसार, पूर्णमल को सेरूणा चौकी बापेउ, रामदेव को जामसर, रावताराम को खाजूवाला, रविंद्र सिंह को जसरासर चौकी, अशोक कुमार को सदर, तनेराव सिंह को सदर चौकी, रामकेश मीणा को यातायात शाखा, महावीर प्रताप सिंह गंगाशहर, वेदपाल को जसरासर, हेतराम को लूणकरणसर, रामस्वरुप को छत्तरगढ़, गोपीचंद को यातायात शाखा, किसनाराम को गंगाशहर, सुमन यादव को एमपी नगर, दीपक शर्मा को सदर, कोहर सिंह को हदां, मांगीलाल को खाजूवाला, संतोष नाथ को पांचू, लक्ष्मणराम को कोलायत, गिरधारीलाल मीणा को हदां, उदयसिंह को यातायात शाखा, भवानी दान को व्यास कॉलोनी लगाया गया है।
इसी तरह ताराचंद मीणा को नोखा, रामअवतार मीणा श्रीडूंगरगढ़, जेठाराम को नोखा चौकी मुकाम, जगदीश कुमार नापासर, जगदीश प्रसाद महाजन, कमल पुलिस लाईन, शंभू सिंह पूगल, बीरबल राम व्यास कॉलोनी, बाबुलाल को कोतवाली चौकी, बलवंत राम पुलिस लाईन, सुरेश यादव बीछवाल चौकी, निरंजन सिंह कोटगेट चौकी फाटक, हनुमानाराम श्रीडूंगरगढ़ चौकी मोमासर, बीरबल राम गंगाशहर, हरजीराम पूगल, लाभूराम बीछवाल, भागीरथ पांचू, जयसिंह कोलायत, चरण सिंह देशनोक, गजानंद पुलिस लाईन, अमरचंद सिंह पांचू चौकी कक्कू, राजकुमार श्रीडूंगरगढ़, रामनिवास मीणा लूणकरणसर और नारायण राम को बज्जू लगाया है।