








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के संपर्क में रहने वाले चार अपराधियों को दो देशी पिस्टल (माउजर), दो अतिरिक्त मैग्जीन मय 50 जिन्दा कारतूस एवं एक बोलेरो कैम्पर के साथ गिरफ्तार किया है। ये अपराधी बीकानेर व आसपास क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से घूम रहे थे।
आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में अपराधियों एवं गैंगस्टार के विरुद्ध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सिटी हरिशंकर प्रसाद व सीओ सदर शालिनी बजाज के निकट नेतृत्व व सुपरविजन में पुलिस थाना बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा गुप्त सुचना आधार पर यह कार्यवाही की गई है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी गजेन्द्रसिंह उर्फ कोजूसिंह पुत्र चन्द्रसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी गांव कानासर जिला बीकानेर, विरेन्द्रसिंह उर्फ रामदेव पुत्र मोतीसिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी बड़ी ढाणी कानासर, भंवरसिंह उर्फ सिकू उर्फ किशोरसिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी गांव कानासर एवं तिलोकचन्द उर्फ पिंटू पुत्र बाबूलाल मेघवाल उम्र 24 साल निवासी गांव कानासर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल (माउजर), दो अतिरिक्त मैग्जीन मय 50 जिन्दा कारतूस एक बोलेरो कैम्पर बरामद किये गये है।
इस कार्यवाही में महेन्द्र दत्त शर्मा थानाधिकारी बीछवाल, वेदपाल श्योराण थानाधिकारी नयाशहर, दीपक यादव हैडकानि एंव डीएसटी टीम का विशेष योगदान रहा है। उक्त हथियार दानाराम सियाग लूणकरणसर व अमरजीत विश्नोई द्वारा अपने गुर्गो के द्वारा उक्त आरोपीगण तक पहुंचाये गये है।
कार्यवाही करने वाली बीछवाल थाना की टीम : महेन्द्र दत्त शर्मा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, सुभाष चन्द यादव सउनि, अमृतलाल कानि, रमेश कानि. बिरजूसिंह शामिल रहे।





