Wednesday, January 29, 2025
Hometrendingबीकानेर में माली समाज की 321 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

बीकानेर में माली समाज की 321 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में माली सैनी समाज की ओर से समाज की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए “माली सैनी समाज गौरव अवार्ड 2025” का भव्य आयोजन माली समाज भवन, गोपेश्वर बस्ती में किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के होनहार विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता जीतू बीकानेरी ने बताया कि इस अवार्ड के लिए सत्र 2022-23 और 2023-24 के ऐसे विद्यार्थियों को चुना गया, जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों, IIT, NEET, UPSC, SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाओं और 2023-24 में सरकारी सेवा में चयनित डॉक्टर, प्रोफेसर, खिलाड़ी, कलाकार, गौसेवक, पार्षद, राजनेता, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और योग क्षेत्र आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 321 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक नृत्य, योग नृत्य जैसी शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में नवलेश्वर मठ के पूज्य संत विलासनाथ महाराज, मुरलीमनोहर धोरा के संत श्यामसुंदर दास महाराज, पी.बी.एम अधीक्षक पी.के. सैनी, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुल सचिव देवाराम सैनी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शक्तिसिंह कच्छावा, निवर्तमान उपमहापौर राजेंद्र पंवार, राजेंद्र तंवर आदि अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर पूज्य संतों और अतिथियों ने समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपने क्षेत्रों में निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। सभी प्रतिभागियों ने संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया और राष्ट्रीय सेवा में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular