Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर में 31 खाद्य व्यापारियों ने अंगदान के लिए कराया पंजीयन, सीएमएचओ...

बीकानेर में 31 खाद्य व्यापारियों ने अंगदान के लिए कराया पंजीयन, सीएमएचओ ने दिलाई प्रतिज्ञा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से खाद्य व्यापारियों के लिए फॉस्टेक ट्रेनिंग एवं खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 31 व्यापारियों ने अंगदान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया।

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा की 100 दिवसीय कार्य योजना के क्रम में व्यापार उद्योग मण्डल, मॉर्डन मार्केट परिसर में फॉस्टेक ट्रेनिंग एवं खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर का आयोजन किया गया।

अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि शिविर में दाल मिल, होटल, नमकीन व्यवसायी, डेयरी उद्योग, हलवाई तथा स्ट्रीट वेंडरों के कुल 69 प्रतिभागियों को फॅास्टेक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मौके पर ही 10 खाद्य अनुज्ञा पत्र एवं रजिस्ट्रेशन जारी किये गये। मोबाईल चल प्रयोगशाला के माध्यम से 20 प्रतिष्ठानों के खाद्य पदार्थां की मौके पर ही जांच की गई।

इस अवसर पर सरकार की प्राथमिकता अनुसार अंगदान को बढावा देने के उद्देश्य से प्रतिभागियों को अंगदान की शपथ दिलाई गई तथा 31 प्रतिभागियों द्वारा notto.abdm.gov.in पर रजिस्टर कर सर्टिफिकेट जारी किये गये। प्रतिभागियों को मोटे अनाज (श्री अन्न) की विशेषताओं के बार में भी जागरूकता प्रदान की गई।

शिविर में जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, राकेश गोदरा तथा थर्ड पार्टी ट्रेनर दीपक अग्रवाल एवं हरिराम वर्मा सम्मिलित रहे। मंगलवार को लूणकरनसर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में फॉस्टेक ट्रेनिंग एवं खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। डॉ अबरार द्वारा लूणकरनसर तहसील के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में सम्मिलित होने की अपील की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular