Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस ने हथियार दिखाकर रुपए छीनने वाले पांच टॉप-10 आरोपियों को...

बीकानेर पुलिस ने हथियार दिखाकर रुपए छीनने वाले पांच टॉप-10 आरोपियों को दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने थाना स्तर के पांच टॉप-10 आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। मामले के अनुसार, गत 27 जनवरी को पलाना निवासी परिवादी भंवरसिंह राजपूत ने देशनोक पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 26 जनवरी को गांव पलाना सुजासर सडक पर बदमाशों द्वारा मारपीट कर धारदार हथियार से जान से मारने का भय दिखाकर शराब के लिए पैसे मांगे व परिवादी के मजदूरी के 1000 रूपये जेब से निकाल लिये। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत्त चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही के लिए महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल श्योराण के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा संजय बोथरा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी देशनोक कश्यपसिंह के नेतृत्व में एएसआई ईश्वरसिंह मय पुलिस टीम ने इस मामले में त्‍वरित कार्यवाही की।

पुलिस टीम ने आरोपी गांव मालाणी बास पलाना निवासी अर्जुनराम उर्फ अतिया जाट, बंधडा नोखा निवासी सुरेन्द्र चिगा जाट, पलाना निवासी शिवा उर्फ शिवलाल नायक, पलाना निवासी रेवन्तराम नायक व पवन जाट को दबोच लिया।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम…

  1. कश्यपसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक
  2. ईश्वरसिंह सउनि पुलिस थाना देशनोक
  3. नथाराम एचसी 48 पुलिस थाना देशनोक
  4. कैलाश कानि 750 पुलिस थाना देशनोक
  5. सुनिल कानि 890 पुलिस थाना देशनोक
  6. राजेन्द्र कानि 876 पुलिस थाना देशनोक
  7. तेजाराम कानि 1184 पुलिस थाना देशनोक
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular