





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। चुनावी दौर में अपराध मुक्त माहौल कायम रखने केे लिये श्रीगंगानगर पुलिस ने अपने जिले के 29 गुंडों को तड़ीपार करते हुए बीकानेर, चुरू और हनुमान भेजा है। जानकारी में अनुसार श्रीगंगानगर पुलिस प्रशासन की ओर से जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासे पेश करके 29 और लोगों पर गुण्डा एक्ट की कार्रवाई करवाते हुए जिला बदर करवाया गया है।
जिला पुलिस ने अब और 29 लोगों की सूची जारी करते हुए इन्हें जिला बदर करवाना बताया है। इस सूची में कोतवाली थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पुत्र कश्मीरीलाल अरोड़ा निवासी विनोबा बस्ती, सादुलशहर के संदीप कुमार उर्फ सोनू पुत्र कुलवंतराय अरोड़ा, केसरीसिंहपुर के प पा उर्फ परमजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह, मिठूराम पुत्र हरद्वारीलाल नायक, लालगढ़ के जगदीश प्रसाद पुत्र आत्माराम मेघवाल, पदमपुर के सिकन्दर पुत्र मदनलाल नायक, जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के रवि रेगर पुत्र सीताराम रेगर, पुरानी आबादी पुलिस थाना क्षेत्र के राजकुमार पुत्र सीताराम अग्रवाल, लालगढ़ के नत्थूराम उर्फ बबलू पुत्र देवीलाल कुम्हार , कोतवाली के राजीव पंडित पुत्र रामस्वरूप, केसरीसिंहपुर के सुखदेव सिंह उर्फ सेठिया पुत्र सोहनलाल मेघवाल पुरानी आबादी के किशोर कुमार पुत्र जियाराम नायक सहित 29 लोगों को गुण्डा एक्ट में जिला बदर करवाया गया है। इन लोगों को बीकानेर संभाग के चूरू, हनुमानगढ व बीकानेर जिले में भेजा गया है। यह लोग 6 माह तक जिला बदर रहेंगे।





